गिरिडीह: जमुआ में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है। इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है, जिनको इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र एक टाटा मैजिक वाहन में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदा वाहन से स्कूली बच्चों के वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर घायल हो गए।