---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में घटी अलग-अलग दुर्घटना में सात लोग हुए घायल, तीन रेफर

On: July 11, 2024 5:06 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क मार्ग में हुए दुर्घटनाओं में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती गया। जहां चिकित्सक ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।

पहली घटना श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के समीप घटी। जहां कमांडर गाड़ी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम निवासी अशोक भुइयां के पुत्र पवन कुमार (13 वर्ष), राधेश्याम भुईयां के पुत्र मनीष कुमार (17 वर्ष) तथा कामेश्वर पासवान के पुत्र बुधन पासवान (38 वर्ष) का नाम शामिल है।

घायल पवन की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गढ़वा रेफर कर दिया। बताया जाता है कि तीनो घायल भवनाथपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इस बीच तुलसीदामर घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही कमांडर के चपेट में आ गए।

दूसरी सड़क दुर्घटना श्री बंशीधर नगर-विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर भोजपुर ग्राम के समीप घटी। दो मोटरसाइकल की आमने-सामने टक्कर में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल होने वालो में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला ग्राम निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र सुदीप यादव तथा उसकी बहन ललिता देवी तथा थाना क्षेत्र के अलकर गांव निवासी बिगन सिंह के पुत्र राजेश सिंह का नाम शामिल है।

घटना में घायल राजेश सिंह तथा सुदीप यादव को गढ़वा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सुदीप यादव अपनी बहन को लेकर बंशीधर नगर से वापस लौट रहा था। वही राजेश सिंह अपनी भतीजी का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर वापस लौट रहा था। भोजपुर गांव में आमने सामने के टक्कर में सभी घायल हो गए।

तीसरी घटना उसी मार्ग पर भोजपुर गांव में घटी। जहां सड़क पर गाय आ जाने के कारण थाना क्षेत्र के कधवन गांव निवासी जैनुल अंसारी का पुत्र सदाम अंसारी घायल हो गया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

20 वर्षों से फरार 5 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — थाना प्रभारी बोले : कानून का हाथ लंबा, अपराधी कभी नहीं बचता

पलामू आईजी ने परिवार संग श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन-पूजन

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों वाहन जप्त — हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई: उपेंद्र कुमार

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश