---Advertisement---

लेखपाल बनते ही बेवफा हुई पत्नी, पति से तोड़ा रिश्ता, बोली- मेरी शादी ही नही हुई है

On: July 11, 2024 6:25 AM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। दरअसल उसने दोनों ने लव मैरिज की थी। पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मजदूरी की, वह कारपेंटर का काम करता था। इसके बाद जब पत्नी लेखपाल बन गई तो पति से रिश्ता तोड़कर चली गई। जिसके बाद पति अब पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

झांसी कलेक्ट्रेट में बने सभागार में बीते कल यानी बुधवार को नवनियुक्त लेखपालों को जिलाधिकारी नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। वही सभागार के बाहर पति इंतजार कर रहा। लेकिन लेखपाल पत्नी नियुक्ति प्रमाण पत्र लेकर सभागार से कब निकल गई, पति को इसकी भनक तक नहीं लगी। वही मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस मामले में युवक की पत्नी का कहना है कि उसकी कोई शादी ही नहीं हुई। 

पीड़ित झांसी शहर के रहने वाले नीरज विश्वकर्मा के मुताबिक 5 साल पहले सत्यम कॉलोनी की रहने वाली रिचा से उनकी मुलाकात हुई। तीन साल तक चले अफेयर के बाद दोनों ने ओरछा मंदिर में जाकर शादी की थी। रिचा ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई तो नीरज ने मजदूरी कर उसकी इच्छा पूरी की। लेखपाल के पद पर चयन के साथ ही रिचा का रुख बदल गया और जब उसे नियुक्ति पत्र मिल गया तब तो वह नीरज को छोड़कर ही चली गई। नीरज ने बताया कि पत्नी ने लेखपाल की नौकरी लगते ही मुझसे संबंध तोड़ लिए हैं। पत्नी 18 जनवरी 2024 से मेरे साथ नहीं रह रही है। पत्नी किसी प्रकार का संपर्क नहीं कर रही है। हमारा फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और पत्नी तारीख पर भी नहीं आ रही है।

नीरज ने इस मामले से खुद को बहुत परेशान बताया और कहा कि मैं चाहता हूं, पत्नी घर आ जाएं और दोनों एक साथ रहें। पीड़ित पति ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now