---Advertisement---

रांची: नहाने के दौरान धुर्वा डैम में डूबा छात्र, NDRF टीम की तलाश जारी

On: July 13, 2024 7:28 AM
---Advertisement---

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम में शुक्रवार देर शाम नहाने के दौरान एक छात्र डूब गया। बताया जा रहा है कि तुपुदाना निवासी अंजन केरकेट्टा (17) शुक्रवार को कॉलेज के बाद अपने छोटे भाई अंकुर केरकेट्टा के साथ साइकिल से धुर्वा डैम गया था। इसी दौरान नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। छोटे भाई ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाया। जिसके बाद अंकुर ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते अंजन डूब चुका था।

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर काफी देर तक छात्र की तलाशी ली, लेकिन मृतक के शव का कुछ पता नहीं चला। शव की तलाश में आज यानि शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now