लंदन: ब्रिटेन के लीड्स शहर में बीती रात जमकर दंगा हुआ। इस दौरान दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने गाड़ियों में में आग लगा दी। वहीं पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई। यहां तक की उपद्रवियों के बीच बड़ी संख्या में बच्चे भी उत्पात मचाते नजर आए। बड़ी संख्या में लोग शहर के बीचोबीच इकट्टा हुए और जमकर उत्पात मचाया।
ब्रिटेन दंगा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग पुलिस की कार पर हमला कर रहे हैं। भीड़ पुलिस वैन को पलटती दिखाई दे रही है।
BREAKING NEWS UPDATE; Serious Public Disorder in Harehills in Leeds; police vehicles attacked & overturned; absolute MAYHEM & MADNESS👇🤷♂️🤦♂️pic.twitter.com/ONA5xeHcqr
दंगों का कारण चाइल्ड केयर एजेंसी की ओर से स्थानीय बच्चों को ले जाना बताया जा रहा है, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते लीड्स के हेयरहिल्स में बड़ी भीड़ जमा हो गई। रोड के बीच में एक डबल डेकर बस को भी आग लगा दिया गया। दंगे रोकने वाली पुलिस ने सड़कों पर पानी भर दिया है और सड़कें बंद कर दी। ब्रिटेन में बच्चों के कल्याण के लिए चाइल्ड केयर होते हैं। अगर एजेंसी को लगता है कि बच्चे की सुरक्षा खतरे में है या उसकी ठीक से देखभाल नहीं हो पा रही है तो वह उन्हें अपने संरक्षण के लिए ले जा सकती है।