---Advertisement---

गढ़वा: बसपा के कई पूर्व वरीय पदाधिकारियों ने अपने 300 से अधिक समर्थकों के साथ थामा झामुमो का दामन

On: July 20, 2024 1:40 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बहुजन समाज के पार्टी के कई पूर्व वरीय पदाधिकारियों अपने 300 से अधिक समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया। शनिवार को सभी ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी लोगों को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आप सबों ने मुझे गढ़वा की सेवा करने का मौका दिया, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ दिन पूर्व संविधान को समाप्त करने की बात कर रही थी। परंतु गत लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज के लोगों ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबक सिखला दिया। अब भाजपा संविधान की रक्षा की बात करने लगी है। मंत्री के कहा कि बसपा छोड़कर झामुमो में शामिल हो रहे सभी लोग प्रशिक्षित कार्यकर्ता हैं। इनके प्रशिक्षण का लाभ झामुमो को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग जनता के लिए नहीं अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। ऐसे लोग मौका देखते ही पाला बदलने में एवं झूठ फरेब करने में माहिर होते हैं। मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र में जाने वाले लोगों से पूछिए कि कई पार्टियों का चक्कर लगाते हुए अब वे निर्दलीय क्यों हो गये हैं।

इस दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम के नेतृत्व में बसपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव सुमेश्वर सिंह, रंका के प्रखंड सचिव पूर्व बीडीसी सीताराम, अमित कुमार रवि, रविशंकर उरांव, सुनेश्वर राम, कृश्णा राम, यगुनाथ राम, रामचंद्र राम, सरयू राम, प्रखंड अध्यक्ष सच्चितानंद पासवान, उप मुखिया उमेश्वर सिंह, बीडीसी आशिश पासवान, परमेश्वर पासवान, राजेंद्र राम, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, विश्वनाथ राम, इंद्रदेव राम, पूर्व जिला प्रभारी रामचंद्र राम, बजरंगी राम, पप्पू राम, अमित कुमार, गोपाल राम, मुन्ना राम, नंदू राम, अनिल राम सहित 300 से अधिक लोगों का नाम शामिल है।

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, कंचन साहु, जितेंद्र सिन्हा, चंदा देवी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, नवीन तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now