---Advertisement---

रांची: अभिषेक कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, 3 अपराधी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद

On: July 20, 2024 3:52 PM
---Advertisement---

रांची: शुक्रवार (19 जुलाई) को अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अभिषेक कुमार को गोली मारकर हत्याकांड का राँची पुलिस द्वारा त्वरित उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से कांड में प्रयुक्त हथियार, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लुटे हुए दो मोबाइल फोन एवं पर्स बरामद किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार को दो युवक हरमू स्थित फल मंडी के पीछे हरमू नदी के किनारे गांजा खरीदने गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने दोनों युवकों से मोबाइल और पैसा का छीनने लगे। इसके बाद एक युवक ने अपने मोबाइल और सारे पैसे उसे दे दिए। वहीं दूसरा युवक अभिषेक कुमार ने मोबाइल देने से उसे मना कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने अभिषेक नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now