---Advertisement---

अवैध खनन के खिलाफ लगातार चल रहा है प्रशासन का डंडा, कारोबारियों में हड़कंप

On: July 20, 2024 6:01 PM
---Advertisement---

अवैध बालू कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नही जायेगा- उपेंद्र कुमार

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– बालू के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध पुलिस पूरी तरह सख्त हो गई है। विगत दिनों से कड़े तेवर पुलिस अवैध बालू के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है। इसी बीच धुरकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात में अभियान चलाकर डंपिंग किए गए बालू व एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। पुलिस द्वारा जप्त किए ट्रैक्टर को थाना ले गई है। इसकी जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध बालू के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के आधार पर गुरुवार की देर शाम में खाला गांव से सरिदाहा टोला पर शशि गुप्ता उर्फ शशि कमलापुरी के द्वारा अवैध तरीके से करीब 1000 सीएफटी बालू छिपा कर रखा गया था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर उक्त स्थल पर छापेमारी चलाया गया। साथ ही बालू को जब्त करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वही शुक्रवार को अहले थाना क्षेत्र के घघरी गांव से चंदन जायसवाल का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़कर थाना परिसर में लगा दिया गया है। तथा इस अवैध बालू कारोबार में संलिप्त आशीष जायसवाल व चंदन जायसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अंचलाधिकारी सगमा को पत्राचार किया गया है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि विगत तीन महीने मे करीब दर्जनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा, यह छापामारी लगातार जारी रहेगी। अवैध धंधा करने वाले पूरी तरह सख्त हो जाए। विदित हो कि पुलिस की इस तरह के कारवाई से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध काम करने वाले माफियाओं मे‌ हड़कंप मचा हुआ है। छापामारी दल में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सबइंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now