सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड के लेंगहातु मोदीडीह में पिछले 2 माह से 100 केबी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं। उपभोक्ता लखीदास उरांव ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हम लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पा रहा है जिससे हम ग्रामीणों को पानी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों का पढ़ाई भी चौपट हो रही है बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जगह नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। मांग करने वालो में चिन्तू देवी,दिलीप कुमार मिंज,लखीराम उराव,पुरण उराव, कृष्णा उराव,बुकेश्वर उराव समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल है।