गढ़वा:- सोमवार को टाउन हॉल गढ़वा में स्कूल रुआर 2024 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूलों से अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय वापस लाने और शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए 16 दिन तक स्कूल रुआर-2024 बैक टू स्कूल अभियान चलाया जा रहा है।
