काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सौर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। आज सुबह 11 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है।
हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम लगाई गई है।