श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने विशुनपुरा के पतिहारी एवं पीपरी गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर रोष ब्यक्त किया है. श्री शाही ने कहा कि सामंतवादी विचारधारा फिर से लौटने लगी है. उन्होंने मारपीट में घायल पिपरी खुर्द निवासी इंद्रजीत ठाकुर के घर पहुंच कर, पतिहारी गांव के छकौड़ी ठाकुर के परिजनों से तथा विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह से भी मिलकर घटना की जानकारी ली.
उन्होंने इन दोनों मामले में आरोपी को अविलंब पकड़ कर जेल भेजने की बात कही है. इसके बाद उन्होंने बंशीधर नगर एसडीपीओ से भी आरोपी पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा. भानु ने कहा कि ऐसी घटना के बाद भी पुलिस मूक दर्शक बन कर देख रही है.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एवं दीपक प्रताप देव लोगो को जमीन बेच कर फिर से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उपस्थित लोगो ने आरोप लगाया कि गढ़ परिवार ने एक जमीन पर तीन तीन बार पैसा लिया है. इस कारण आये दिन मारपीट की घटना हो रही है.