---Advertisement---

नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकली बंगाल सीएम ममता, बोली मेरा अपमान!

On: July 27, 2024 9:09 AM
---Advertisement---

एजेंसी: राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थी और बीच में ही बैठक से बाहर निकल गई और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया साथ ही से अपना अपमान बताया और विपक्ष का भी अपमान बताया।

ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें अन्य मुख्यमंत्रियों की अपेक्षा कम समय दिया गया। सभी मुख्यमंत्री को 10 से 20 मिनट का समय दिया गया जबकि मुझे 5 मिनट का समय दिया गया बीच-बीच में माइक भी बंद कर दी गई। यह मेरा अपमान है और पूरे विपक्ष का भी अपमान है।
इधर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपी को गलत करार दिया है उन्होंने कहा कि बैठक से बाहर निकलने का बहाना बना रही है सभी मुख्यमंत्री को बराबर समय दिया गया। माइक बंद करने की भी बात गलत है।

इधर ममता के आरोपों पर सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मां बंगाल सरकार के आग्रह पर उन्हें पहले समय दिया गया जबकि उनकी लंच के बाद बोलने की बारी थी । उन्हें समय खत्म होने के बावजूद भी रोक नहीं गया था।

इधर दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि यह दशक बदलाव और नए अवतार का है तकनीक और जियो पालिटिकल मौकों का दशक है भारत को इन लोगों को भुनाना चाहिए। विकसित भारत बनाने में सभी राज्य साथ दें। विकसित भारत सभी भारतवासियों की चाहत है। लक्ष्य को हासिल करने में राज्यों की भूमिका अहम है। विकसित भारत के लिए शुरुआती कदम है। विदेशी निवेश के हिसाब से नीतियां बनें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now