---Advertisement---

सिमडेगा: बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: August 2, 2024 3:05 PM
---Advertisement---

Simdega: सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी वारदात की योजना बना रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि केरसई थाना क्षेत्र विगत 31 जुलाई को इन अपराधियों क्रमशः दीपक समीर लकड़ा, सुरेश मल्लिक, बादल बिल्हौर, जॉय मिंज और अमित टोप्पो द्वारा कोनजोबा पंचायत के पाकरटोली खिजुरटोली में जीवन आइन्द उर्फ पाला नामक व्यक्ति के घर जाकर झगड़ा किया गया था, एवं लौटने के क्रम में फायरिंग भी किया गया था।

इस मामले का अनुसंधान कर रही केरसई पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधियों द्वारा पुनः केरसई आकर कुछ घटना को अंजाम दिया जाना है। समय रहते केरसई पुलिस टेंसेर मनोहरपुर में घेराबंदी कर स्कॉर्पियो में सवार इन पांचों अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस को इनके पास से लोडेड दो विदेशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ। केरसई पुलिस द्वारा पूछताछ एवं अनुसंधान के बाद उक्त अपराधियों को भारतीय आयुद्ध अधिनियम 1959 की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत जेल भेजा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now