---Advertisement---

चोरो ने किया हाथ साफ, घर के लॉकर से की रुपये और गहनों की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

On: August 3, 2024 12:20 PM
---Advertisement---

गढ़वा : शहर के गढ़देवी मोहल्ला निवासी निखिल कुमार केसरी के घर 25 से 29 जुलाई के बीच चोरी हुई है।इस संबंध में निखिल कुमार केसरी के द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके घर में 25 से 29 जुलाई के बीच घर के लॉकर से पैसे और गहनों की चोरी हुई है। जिसकी जानकारी उन्हें 29 जुलाई को हुई। जब उनकी मां ने लॉकर खोला।



उन्होंने कहा है कि वॉल डेकोरेशन के लिए कुछ लोगों को वे काम पर लगाए थे। उन्हें उन्हीं लोगों पर शक है। जो घर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि इस घटना के कारण उनके परिवार को अत्यधिक मानसिक व आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।निखिल कुमार केसरी ने कहा है कि उनके लॉकर से जिन गहनों की चोरी हुई है।

उसमें सोने की चेन, कान का झुमका, मंगटीका, नाक का नथिया, चांदी का पायल के अलावे 19 हजार रुपए नगद शामिल है।उन्होंने कहा है कि जिन लोगों पर उन्हें शक है। उसमें तिलदाग गांव निवासी असुद्दीन खान, हजरत, हूर गांव के कुणाल, दुखी राम, गणेश राम कल्याणपुर के जाबर व सिनोद राम के नाम शामिल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now