रांची: 5 अगस्त की रात्रि 12:15 बजे चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने चाकू के बल पर एक ई-रिक्शा लूटकांड को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश रंजन, किशन कुणाल बिहार के रहनेवाले हैं जबकि रितेश रजक गोड्डा का रहने वाला है। अपराधियों की निशानदेही पर लूटा गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है। अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।