---Advertisement---

गुमला: विद्यालयों में “इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग” के विषय पर छात्र -छात्रों को किया गया जागरूक

On: August 13, 2024 3:17 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता:-विजय मिश्रा

पालकोट /गुमला :-शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की अगुवाई एवं सेन्टर फॉर कैटलाईजिंग चेंज (सी3) के सहयोग से गुमला जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों में इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के ऊपर स्वास्थ्य आरोग्य दूतों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया,


जिसमें आरोग्य दूत द्वारा छात्र छात्रों को जानकारी देते हुए बतलाया गया कि आज कल इंटरनेट का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही साथ यह भी जरुरी है कि हम इसका सही उपयोग करें। आज जानकारी के अभाव में आये दिन छात्र छात्राएं साइबर बुल्लिंग एवं साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं और इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं ।


हमारी युवा पीढ़ी धीरे धीरे समाज से कटती जा रही है। अभी हाल के घटनाओं को देखते हुए यह बहुत ही जरुरी है कि इंटरनेट का सही एवं सुरक्षित इस्तेमाल खुद भी किया जाये और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक किया जाये।

इस मौके पर छात्र छात्राओं ने यह भी शपथ लिया कि हम इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का सही ढंग से उपयोग करेंगे। साथ ही आज विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भी सोशल मिडिया के उपयोग के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now