---Advertisement---

भागलपुर:पुलिस लाइन क्वार्टर में महिला सिपाही उसके पति बच्चों और सास का शव मिलने से सनसनी

On: August 14, 2024 2:01 AM
---Advertisement---

बिहार: भागलपुर महिला सिपाही समेत पांच के सामूहिक शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। मृतकों में महिला सिपाही उसके दो बच्चे और मां और पति शामिल है। मौके वारदात से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि पति ने पहले महिला अपने बच्चों और मां की हत्या की है उसके बाद खुद सुसाइड कर ली है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर से महिला सिपाही समेत पांच लोगों का शव मिला। चार शवों का गला रेता गया था जबकि पूरे परिवार को मारने के बाद महिला सिपाही के पति पंकज ने खुद आत्महत्या कर ली. महिला सिपाही नीतू कुमारी अपनी सास और दो बच्चों के साथ रहती थी.

बताया जाता है कि महिला सिपाही नीतू एसएसपी कार्यालय में तैनात थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और वरीय आलाधिकारी पहुंचे. इस दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला सिपाही के पति ने चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है. बताया जाता है कि आरोपित को पत्नी के अवैध संबंध का शक था. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. हालांकि यह जांच का विषय है लेकिन इस बात का जिक्र सुसाइड नोट में भी है.

डीआईजी ने कहा- पति-पत्नी के बीच था विवाद

इस मामले में डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि ये बक्सर के रहने वाले थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है. इन्होंने प्रेम विवाह किया था. नीतू कुमारी 2015 बैच की सिपाही थीं. बीते कई दिनों से दोनों (पति-पत्नी) के बीच विवाद चल रहा था. जानकारी मिल रही है कि रोड पर भी इन लोगों के बीच में झगड़ा हुआ था. कल (सोमवार) शाम में भी झगड़ा हुआ था. महिला सिपाही ने आज तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी. जो भी मामला था पति-पत्नी के बीच ही था. अक्सर लड़ाई हो रही थी.

इस सवाल पर कि दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण क्या था? इस पर डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि यह जांच का विषय है, लेकिन सुसाइड नोट में किसी से पत्नी का संबंध होने का पति ने आरोप लगाया है. हम सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं. महिला सिपाही नीतू और पंकज के दो बेटे थे. एक की उम्र पांच साल और दूसरे की तीन साल थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now