विजय मिश्रा (झारखंड वार्ता
पालकोट / गुमला )
गुमला :-पम्पापुर महाविद्यालय पालकोट मे हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हरसोल्लास के साथ झंडोतोलन महाविद्यालय के सचिव और शिक्षाविद एवं अंग्रेजी के पूर्व प्रोफसर श्रीमान बी एन पाण्डेय जी और प्राचार्य मनोज कुमार जायसवाल के द्वारा बिधिवत किया गया जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकतर कर्मचारी गण सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे |
प्रोफेसर शिक्षाविद बी एन पाण्डेय जी ने कहा
सचिव और शिक्षाविद प्रोफेसर बी एन पाण्डेय जी ने अपने अभिभाषण मे कहा की अंग्रेजो की दो सौ साल की गुलामी से आज ही के दिन हमारे देश के वीर, बहादुर, राष्ट्रभक्त, के लाखो जवान लोगों की बलिदानी के कारण भारत वर्ष को आजाद करा पाए और इस राष्ट्र रक्षा के लिए सभी जाती और धर्म के लोग एक साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और इन सभी बलिदानी महापुरुषों को मेरा कोटि कोटि नमन इन्होने कहा की तिरंगा हमारे देश का एकता और अखंडता का प्रतिक है और इनका, मान सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारि हम सभी भारतीयों का है |

इन होने महाविद्यालय के विद्यारथियो को इगित करते हुए कहा की आप सभी लोग देश के भावी होनहार है, आप शिक्षा हासिल करते हुए विभिन्न पदों मे बिराजमान होंगे और आने वाले दिनों मे तिरंगा की रक्षा की जिम्मेदारियां भी आफी के ऊपर रहेगा इस लिए आप जहा कहीं भी रहे राष्ट्र प्रेम की अलख हमेशा जलते रहना चाहिए नहीं तो फिर से भारत गुलाम हो सकता है |

प्राचार्य महोदय श्री मनोज कुमार जायसवाल जी ने अपने अभिभाषण मे कहा:
इन्होने कहा की राष्ट्रीय तिरंगा के साथ राष्ट्र रक्षा के लिए सभी बलिदानी वीर सपूतो को मेरा नमन करते हुए इन होने ये भी कहा की शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रभक्ति के बिना सब अधूरा है इस लिए हम सबो को राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र रक्षा की संकल्प हमेशा अपने मन मे संजोये रखना चाहिएये चुकी आज भारत वर्ष आजाद है तभी हम सभी भी स्वतंत्र है और आनंद ले रहे है | इस बीच महाविद्यालय के तीनो संकाय वाणिज्य, कला, और विज्ञान के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत और शेरो शायरी का भी आयोजन किया गया!















