---Advertisement---

पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा झंडा, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

On: August 16, 2024 4:24 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आजादी के 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चचेरिया स्थित पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी के आवासीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने आन बान और शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। वही राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। भारत माता की जय..वंदे मातरम.. वीर शहीद अमर रहें.. के नारे लगाए गए। इसके पश्चात उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वही उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के उन क्रांतिकारियों को भी नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि देश की आजादी को 77 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। यह हमारे देश का स्वर्णिम कालखंड है, जैसा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आने वाली सदी भारत की होगी और अगर आप उस दिशा में देखेंगे तो देखने में आएगा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर एक आशाभरी निगाह से देख रही है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ भारत के लिए राष्ट्रीय एकता पर सभी को ध्यान देना चाहिए। हमें बलिदानियों को याद करके युवाओं को प्रेरित करना चाहिए कि वह भी अपने अंदर देश के लिए कुछ करने का जज्बा बनाएं रखें। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, माथुरा पासवान, सीताराम जायसवाल, नंदकिशोर प्रसाद, अश्विनी कुमार, सलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश