---Advertisement---

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

On: August 16, 2024 9:40 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, राशन, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। सर्वप्रथम रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत के निवासियों ने जनता दरबार में आवेदन समर्पित करते हुए अबुआ आवास में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है।

ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया, पंचायत सचिव एवं विचौलियों के द्वारा मनमानी रूप से ग्रामसभा कराकर योग्य लाभुकों की सूची में गड़बड़ी किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों को अबुआ आवास आवंटित किया गया था, जिसमें ओबीसी- 51, एससी- 51, एसटी- 50, माइनॉरिटी- 07 तथा जेनेरल- 01 था। क्रमवद्ध तरीके से आवास के लाभुकों को जाँच कर स्वीकृति देने के स्थान पर लाभुकों की सूची से छेड़छाड़ करने की बात कही गई। उपायुक्त द्वारा टीम गठित करते हुए उक्त मामले की जाँच शीघ्र कराने हेतु उप विकास आयुक्त को निदेशित किया गया। धुरकी प्रखंड के ग्राम पंचायत टाटीदिरी के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए शबाना खातून, एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र टाटीदिरी का स्थांतरण रुकवाने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त एएनएम को उप स्वास्थ्य केंद्र टाटीदिरी से स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडई में नियुक्त किया गया है,

जिसके कारण टाटीदिरी ग्राम के निवासियों का जटिल एवं गंभीर प्रसव कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः ग्रामीणों ने पुनः शबाना खातून एएनएम को ही उप स्वास्थ्य केंद्र टाटीदिरी में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। डंडा प्रखंड के भीखही निवासी जयप्रकाश चौधरी ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो बार से राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया गया है परंतु अभी तक राशन कार्ड नहीं बन सका है। उन्होंने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं।

डंडई प्रखंड के लवाही खुर्द के ग्रामीण जनता ने आवेदन समर्पित करते हुए लवाही खुर्द में हो रहे कब्रिस्तान के चहारदिवारी में भ्रष्टाचार करने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य में तीन तरफ से दीवार का निर्माण किया गया है एवं एक तरफ से दीवार पर सिर्फ प्लास्टर करके छोड़ दिया गया है तथा कार्य से अधिक राशि का निकासी किया गया है। सभी ने उक्त मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। प्रखंड कांडी की कालिंदा देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने पति स्वर्गीय सुरेश रजवार, तत्कालीन अनुसेवक, प्रखंड बरडीहा की मृत्योपरांत सरकारी पावनाओं का भुगतान नहीं होने की बात बताई है।

उन्होंने बताया कि उनके पति स्वर्गीय रजवार का मृत्यु दिनांक 14 जुलाई 2021 को सेवाकाल के दौरान ही हुई है परंतु काफी प्रयासों के बाद भी अभी तक सरकारी पावना का भुगतान नहीं किया गया है और ना ही अनुकंपा आधारित नौकरी देने की कार्रवाई की गई है। अतः उन्होंने इस मामले के निष्पादन हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now