ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला टेल्को, एक को लगी गोली, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
जमशेदपुर :- लगातार जमशेदपुर में अपराधियों ने अपना डेरा जमा रखा हैं, कुछ न कुछ वारदात होते रहती हैं, अभी भी एक न्यूज़ जमशेदपुर से आ रही हैं, जहाँ बता दे की, टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को गुरुद्वारा के नजदीक शुक्रवार शाम कुछ बाइक से आए अपराधियों ने मनीफिट निवासी महेश मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी हैं!
जानकारी के अनुसार ज़ब यह घटना हो रही थी तभी महेश अपने अन्य साथियों के साथ कार में बैठकर जिम के लिए निकल रहे थे!इस घटना में महेश के साथी सूरज को गोली लगी है! घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए!स्थानीय लोगों की मदद से सूरज को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है!
जानकारी के हिसाब से बाइक से आए अपराधियों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की जिसके बाद वह वहाँ से निकल गए! बता दें कि, महेश पर हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं! बोला जा रहा है कि महेश अपनी कार से साथियों के संग कहीं निकल रहा था!
इसी के बीच दो अपराधी बाइक सवार आए थे! बता दे की महेश मिश्रा बिरे हत्याकांड का आरोपी है, जबकि वह एक और पंकज कुमार की हत्या का आरोपी है!
- Advertisement -