---Advertisement---

हजारीबाग: जंगल में ले जाकर दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी फरार, केस दर्ज

On: August 18, 2024 4:24 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र की एक नाबालिग दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़िता की मां ने इचाक थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की है। पुलिस आरोपी शंकर मेहता की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी दिव्यांग बेटी 12 अगस्त की रात बाहर गई थी। अकेला पाकर आरोपी शंकर मेहता ने उसे डरा- धमका कर अपनी बाइक पर बैठाया और जंगल ले गया‌ और वहां दुष्कर्म के बाद शंकर ने बेटी के मोबाइल से सिम निकाल लिया और आधी रात को जंगल में उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया। फरार होने से पहले धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर वह उसकी हत्या कर देगा। उसकी बेटी किसी तरह गांव पहुंची। पीड़िता की मां ने आगे कहा है कि दूसरे दिन घटना की जानकारी मुखिया और सरपंच को दी गई। इसके बाद पंचायत में ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने रौब दिखाते हुए कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है।

इधर, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now