ख़बर को शेयर करें।

डंडई (गढ़वा): डंडई प्रखंड मुख्यालय में कन्या विवाह एण्ड विकास सोसाइटी की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद बहनों के बीच रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाई एवं राखी का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय डंडई,  सोनेहारा, जर्दे , करके, रारो, लवाही, जरही, तसरार, महुदंड, पचौर सहित धुरकी प्रखंड के टाटीडिरी, मर्चैया, परासपानी, भंडार, शक्ति आदि गांवों कि लगभग 2500 बहनों के बीच  संस्था द्वारा राखी एवं मिठाई का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कन्या विवाह और विकास सोसाइटी के प्रखंड प्रभारी दीनानाथ पांडे ने कहा कि संस्था के सचिव Vikas Kumar Mali के निर्देशानुसार रक्षाबंधन के अवसर पर रजिस्टर्ड बहनों के साथ-साथ अन्य गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को राखी एवं मिठाई भेंट करती है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसी कुरुतियों को रोकना है। इसी वर्ष दिसंबर माह में 100 से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी कन्याओं को विदाई सामग्री व अन्य सामान देकर धूमधाम से विवाह कराया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के प्रखंड प्रभारी दीनानाथ पांडे, सुमन देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख आनंद प्रकाश, मुनीरूद्दीन अंसारी, संस्था  के काउंसलर राकेश मेहता, सरवेयर अंकुर प्रसाद, लक्ष्मी मेहता, अनिल कांत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *