अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के बाईं बांकी नदी नहर के तेज बहाव में आयरन फोलिक एसिड सिरप भारी मात्रा में फेंका हुआ पाया गया। जिसका डेट के अनुसार दो माह का एक्सपायरी सिरप है।

पतागड़ा नहर पुल पर बैठे ग्रामीण लोगों द्वारा पानी में लगभग छः सील पेटी बहता देखा गया। तभी कुछ युवकों द्वारा नहर में छलांग लगाकर तीन सिरप की सील पेटी निकालने में सफल हुए और तीन पेटी नहर में ही संध्या ग्राम की ओर पानी की तेज बहाव में चला गया। वहीं पानी से पेटी निकालने के दौरान पेटी फट भी गया था।

दवा के फटे पेटी के अंदर सिरप के ऊपर एनीमिया मुक्त भारत आयरन फोलिक एसिड लिखा हुआ था। जिसपर झारखण्ड सरकार का लोगो भी हो बना हुआ था। जिसके लिए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर घोर लापरवाही आरोप लगाया है।
