---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं,‌ निदान के निर्देश

On: August 20, 2024 11:30 AM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, मानदेय भुगतान, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम केतार प्रखंड के पाचाडुमर निवासी रविंद्र कुमार पासवान ने मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा संवर्धन कूप सिंचाई योजना के तहत स्वीकृत राशि की निकासी बिना कूप निर्माण किये ही निकाल देने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि लाभुक देवंती देवी पति भुवनेश्वर राम के नाम पर उक्त योजना के तहत स्वीकृत राशि की निकासी जनप्रतिनिधियों, कनीय अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी के मिलीभगत से बिना कूप निर्माण के ही राशि की निकासी कर सरकारी राशि का गबन किया गया है।

उन्होंने उक्त मामले की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। भंडरिया प्रखंड के छेतकी निवासी आशा कुमारी तिग्गा ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने पति, जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, के विरुद्ध घरेलू हिंसा करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उनके पति मारकुस कुजूर उनके मायके स्थित घर का ताला तोड़कर जबरदस्ती रहते हैं एवं उन्हें बेघर करने कर दिया गया है।

उन्होंने अपने पति के अवैध संबंध होने एवं उनके साथ शराब पीकर मारपीट करने की भी शिकायत की है। उक्त आवेदन के माध्यम से उन्होंने अपना घर वापस दिलाने एवं जान-माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। विकास कुमार विद्यार्थी, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोरटा डंडा द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए अपने निलंबन अवधि का वेतन एवं वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकृति देने के संबंध में अनुरोध किया गया है। उन्होंने ने बताया कि जिसके कारण वे निलंबित थे, न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 19 सासाराम रोहतास बिहार के द्वारा उन्हें उन पर लगाये गये आरोपों से दोष मुक्त किया गया है।

अतः उन्होंने विगत वित्तीय वर्षों का बकाया राशि का भुगतान करने एवं वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। सगमा प्रखंड के सोनडीहा निवासी चंदन कुमार यादव ने आवेदन समर्पित करते हुए बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि कूप निर्माण कार्य को लेकर लाभुक द्वारा कर्ज़ लेकर स्वयं सामग्री की व्यवस्था करते हुए योजना को पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत ₹50000 की राशि संबंधित प्रखंड में आ चुकी है परंतु अभी तक लाभुक के खाते में राशि हस्तान्तरित नहीं की गई है, जिसके कारण मजदूरों की मजदूरी भुगतान एवं क्रय किये गए सामग्री का भुगतान करने में समस्या आ रही है। अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त राशि लाभुकों के खाते में जल्द से जल्द भेजने की कृपा की जाए। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now