बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका! हिंसा और अस्थिरता के चलते महिला T 20 वर्ल्ड कप सऊदी अरब अमीरात के हवाले

ख़बर को शेयर करें।

बांग्लादेश: बांग्लादेश में अचानक शेख हसीना की सरकार गिरते और इस दौरान से अस्थिरता और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका बहुत बड़ा खामियाजा बांग्लादेश को भुगतना पड़ा है। आगामी 3 अक्टूबर से महिला t20 कप का आयोजन बांग्लादेश करने वाला था लेकिन उससे यह छिन गया है। अब यह संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) में आयोजित होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने मंगलवार 20 अगस्त को इस बड़े बदलाव का ऐलान किया. 9वें महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा. इसमेंभारत और मेजबान बांग्लादेश समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

बता दें कि पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना तय था और उसके लिए तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी थीं. फिर अचानक जुलाई के महीने में बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ छात्रों का आंदोलन शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था और फिर बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री हसीना को इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था. हसीना ने पद के साथ ही देश भी छोड़ दिया था और उसके बाद से पूरे बांग्लादेश में लगातार हिंसा भड़की हुई है, जहां हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.

ICC की मीटिंग में बड़ा फैसला

इसके बाद से ही बांग्लादेश में टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे और आईसीसी की हालात पर नजर बनी हुई थी. इस दौरान भारत, यूएई, श्रीलंका में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावनाएं तलाशी जा रही थीं, जबकि जिम्बाब्वे ने भी इसके आयोजन की इच्छा जताई थी. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावनाओं को खारिज कर दिया था, जिसके बाद यूएई की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं.

मंगलवार 20 अगस्त को आईसीसी की वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में इस विषय पर बात हुई और सभी ने इसको लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में करवाना सही नहीं होगा. टूर्नामेंट का मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी वेन्यू में बदलाव के लिए तैयार हो गया और यूएई में में आयोजन पर मुहर लग गई. हालांकि ये साफ है कि वेन्यू शिफ्ट होने के बावजूद बांग्लादेशी बोर्ड ही इसका आधिकारिक मेजबान रहेगा.

हीली ने भी उठाए थे सवाल

हाल ही में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिसा हीली ने भी बांग्लादेश में टूर्नामेंट के आयोजन को गलत ठहराया था. हीली ने कहा था कि ऐसे हालात में बांग्लादेश पर टूर्नामेंट का बोझ डालना सही नहीं होगा और वहां के संसाधनों को ऐसे वक्त में स्थानीय जनता से छीनना गलत होगा. उन्होंने साथ ही कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों में बांग्लादेश के सामने क्रिकेट से ज्यादा अहम चुनौतियां हैं.

Video thumbnail
गोलगप्पे बनाने के लिए पैर से गूंथा आटा, स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया का इस्तेमाल
02:17
Video thumbnail
बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक का आरोपी का एनकाउंटर भाग रहे थे नेपाल!
00:54
Video thumbnail
मझिआंव: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, 1500 किलो जावा किया गया नष्ट
04:46
Video thumbnail
मंदिर व मस्जिद में मांस फेंकवा कर दंगा कराने का काम करते हैं विधायक भानु : अनंत
04:21
Video thumbnail
सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि भारद्वाज का 19 अक्टूबर को गढ़वा में हो रहा आगमन
02:56
Video thumbnail
19 अक्टूबर को गढ़वा आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय
02:49
Video thumbnail
बसपा के भावी प्रत्याशी अजय मेटल ने क्या कहा, सुनें
07:18
Video thumbnail
झारखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली संभावित लिस्ट !देखें कौन कहां से!
00:47
Video thumbnail
गया में ब्रह्मदेव प्रसाद के इनोवा गाड़ी का भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
गढ़वा में आदर्श आचार संहिता लागू : डीसी
07:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles