---Advertisement---

अकोला में बदलापुर जैसी घटना, टीचर पर छात्राओं को पोर्न फिल्म दिखाने और छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार

On: August 21, 2024 5:14 AM
---Advertisement---

अकोला (महाराष्ट्र): अकोला जिले में भी बदलापुर की तरह स्कूल में बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां पर एक टीचर पर 6 लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी टीचर का नाम प्रमोद मनोहर सरदार है जो काजीखेड़ स्थित जिला परिषद स्कूल में पढ़ाता था।

आरोप है कि यह टीचर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को पिछले 4 महीने से परेशान कर रहा था। 8वीं क्लास की कुछ लड़कियों ने शिकायत की है कि वह उन्हें पोर्न फिल्म दिखा रहा था और गलत तरह से छू रहा था। पीड़ित छात्राओं ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया, इसके बाद थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर के खिलाफ POSCO ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके आगे की जांच महिला इंस्पेक्टर कर रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now