गुमला/सिसई :- गुमला जिला के सिसई प्रखंड अंतर्गत ग्राम समल के सामुदायिक भवन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सिसई द्वारा विहिप 60वां स्थापना दिवस सह महासम्मेलन कार्यक्रम रखने हेतु बैठक रखा गया था। बैठक की अध्यक्षता विहिप समल ग्राम अध्यक्ष राजेश साहू जी के अगवाई में संपन्न हुआ।
जिसमे प्रखंड के आनेको पंचायत से कार्यकर्ता पहुंचे, बैठक में सब की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि समल ग्राम के बाजार टांड़ में 1 सितंबर 2024 को 11 बजे प्रखंड स्तरीय भव्य सनातन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रखंड के सभी ग्राम में बैठक कर सभी सनातनियों को निमंत्रण देकर बुलाया जाएगा। साथ ही पूरी रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुमला विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह जी विहिप जिला मंत्री मनीष बाबू ने यह बताया कि झारखंड प्रांत निर्देश अनुसार शष्ठीपूर्ति विहिप का 60वां स्थापना दिवस, झारखंड के सभी प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस सह विशाल सम्मेलन कार्यक्रम करना है जो 24 अगस्त से 3 सितंबर तक सभी प्रखंड में कार्यक्रम होगा।
इसी निमित्त सिसई प्रखंड में भी यह कार्यक्रम भव्य रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम में गुमला जिला सहित अनेकों जिला प्रखंडों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे, साथ ही गुमला जिला के सभी प्रखंड में यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन होगी। हर गांव में छोटा-छोटा कार्यक्रम किया जाता था। इस बार केंद्र, प्रांत का निर्देश यह है कि प्रखंड लेवल का एक महासम्मेलन के साथ स्थापना दिवस मनाया जाए और एक ही मंच के नीचे सभी सनातनियों को लाकर एक जुटता का परिचय देना है।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद गुमला विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह जी गुमला जिला मंत्री मनीष बाबू,लोहरदगा जिला संगठन मंत्री कुलदीप सिंह,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख किशन सिंह, सिसई प्रखंड मंत्री मदन साहू,सौरव ताम्रकर, रामवतार पाण्डेय,पवन साहू,सोरेन साहू, मुनेश्वर साहू,आलोक जायसवाल, राजेश गोप, लालमोहन गोप, नंदकुमार सिंह, करण गोप,दिलीप साहू, घनश्याम बड़ाईक,अनिल गोप,मुस्कान गोप, वीरसमुनी देवी,सरस्वती देवी, समरीत देवी, राधा देवी, अभिषेक साहू, मनीष कुमार साहू, दिलीप कुमार साहू,ललित उरांव,सहित पंचायत प्रखंड के अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थें।