ख़बर को शेयर करें।

पंजाब: अमृतसर से घर में घुसकर एक एनआरआई (NRI) को गोलियां मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, अमृतसर के दबुर्जी में 2 युवक एक एनआरआई के घर में घुसे और उनके परिवार के सामने ही गोलियां मार दी। गंभीर रूप से घायल एनआरआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जानकारी के अनुसार एनआरआई सुखचैन सिंह के घर में सुबह करीब 7 बजे अज्ञात हमलावर घुस गए। हमलावरों ने पहले तो परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर बहस की, फिर सुखचैन सिंह को गोली मार दी। घर में महिला और बच्चे आरोपियों के हाथ जोड़कर रोकने की कोशिश करते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।