---Advertisement---

बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर रचा इतिहास

On: August 25, 2024 10:51 AM
---Advertisement---

PAK vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश ने 25 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में मिली जीत के बाद बांग्लादेश ने इस सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान को अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 448 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171) ने शतक लगाया था। जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए रहीम ने 191 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से बांग्लादेश ने 117 रनों की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे और पूरी टीम 146 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रनों का लक्ष्य मिला था। इस स्कोर को बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 6.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now