---Advertisement---

बिशुनपुरा: एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

On: August 26, 2024 2:21 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): पुलिस ने वानंचाल ग्रामीण बैंक के ऊपर तले पर स्थित SBI ग्राहक सेवा केंद्र में पिछले 22 अगस्त की बीती रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने के नियत से लगे ताला को तोड़ेने का प्रयास किया गया था, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को बिशुनपुरा थाना में प्रेसवार्ता कर दी. घटना को लेकर बिशुनपुरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

जिसमें पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर सत्येंद्र नारायण सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर एवं पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं CCTV फुटेज के माध्यम से बिशुनपुरा के ललकि माटी टोला के पंकज कुमार ऊर्फ भानु उम्र 21 वर्ष के रूप में पहचान की गई.

जिसे थाना लाकर पूछताछ की गई, इस दौरान उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छेनी, हथौड़ी, पलाश, टुटा हेक्सा ब्लेड, मोटा रड, टुटा हुआ ताला बरामद किया है. वही एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now