---Advertisement---

महुआडांड़: फुलवार बगीचा टोला की सड़क में गड्ढा या गड्ढे पर सड़क, ग्रामीण हुए परेशान

On: August 29, 2024 4:52 PM
---Advertisement---

खबर :राम प्रवेश गुप्ता

लातेहार /महुआडांड़: प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के फुलवार बगीचा टोला का रोड बहुत जर्जर है। ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है। वही फुलवार बगीचा टोला सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढों में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने कई बार सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।पिछले 15 वर्ष से मरम्मत न होने से सड़क जर्जर हो चुकी है। देखने पर यह पता ही नहीं चलता कि इस मार्ग पर सड़क भी थी या नहीं।

मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। बजरी और पत्थर भी उखड़ चुके हैं, जो आवागमन में मुसीबत बन रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को परेशानी होती है। कई बार ई-रिक्शा पलट गए हैं। इसके बाद भी जर्जज सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। आसपास के ग्रामीण बताते हैं कि पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क का पुन: निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क का निर्माण होना चाहिए।

इस संबंध में सरना समाज के अजय उरांव कहते हैं कि सड़क का नामोनिशान पूरी तरह मिट गया है, लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है, पत्थर भी उखड़ चुके हैं। धूल उड़ती रहती है। जर्जर सड़क की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। करीब 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश