---Advertisement---

गढ़वा: एआईएमआईएम के हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत डंडा बाजार में नुक्कड़ सभा आयोजित

On: September 4, 2024 2:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा: डंडा प्रखंड में एआईएमआईएम के हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत डंडा बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। इस अवसर पर एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मौके पर उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि आए कभी डंडा के ऊपर ध्यान नहीं दिया।गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में डंडा आज तक सबसे पिछड़ा प्रखंड है।यहां पर आज तक एक डिग्री कॉलेज या इंटर कॉलेज नहीं खुला। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आज तक उद्घाटन नहीं हुआ।

स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराया हुआ है।पूर्व के जितने भी विधायक हैं। सिर्फ पिछड़ा समाज का वोट लेने का काम किया। लेकिन पिछड़ा समाज के लोगों के भलाई के लिए कभी विधानसभा के अंदर आवाज उठाने का काम नहीं किया।

वर्तमान की जो सरकार है उनके वादा खिलाफी के खिलाफ एआईएमआईएम गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में इनका पोल खोलने का काम कर रहा है। इस मौके पर गढ़वा जिला संरक्षक अब्दुल शकूर अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष इस्तखार अहमद खान, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, युवा के जिला अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, मेराल प्रखंड उपाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, जिला सचिव अशोक चौधरी, भिखही पंचायत के अध्यक्ष रमेश चौधरी, अरविंद चौधरी, विनोद चौधरी, बिंदु चौधरी, संतोषी चौधरी, डॉक्टर विजय कुमार चौधरी, उमेश साव, वकील चौधरी, गढ़वा प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी दाऊद इब्राहिम आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now