---Advertisement---

गढ़वा में रोजगार मेला का आयोजन, 63 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

On: September 9, 2024 12:32 PM
---Advertisement---

गढ़वा: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गढ़वा द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन आज 9 सितंबर 2024 को स्थानीय टाउन हॉल, गढ़वा में किया गया। जिसमें एसआईएस, एलआईसी, सोडेक्सो प्राइवेट लिमिटेड, एआईएस ईसीटी, किसमती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट जैसे कुल 16 निजी क्षेत्र के नियोजकों ने भाग लिया।

रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु कुल 1600 रिक्तियां प्राप्त हुई। रोजगार मेला में 470 से अधिक युवक युवतियों की भीड़ थी। उपस्थित युवक युवतियों ने 188 रिक्तियों के लिए अप्लाई किया, जिसमें रिक्तियों के विरुद्ध कुल 63 युवक/युवतियों को ऑफर लेटर उपलब्ध कराई गई। रोजगार मेला का शुभारंभ सूबे के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा खेल कूद विभाग मिथलेश कुमार ठाकुर एवं उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। रोजगार मेला में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित नियोजकों के बीच स्वागत भाषण जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा दिया गया।

इस रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी के अतिरिक्त सुधेश कुमार मेहता, प्रकाश पांडेय, नवनीत कुमार, हिमांशु सिंह, काजू कुमार आदि समेत विभीन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now