---Advertisement---

मझिआंव: उत्पाद सिपाही की दौड़ में करनी सेना के 8 सदस्य हुए सफल

On: September 11, 2024 3:18 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के करनी सेना के आठ सदस्यों ने पिछले दिनों रांची व पलामू सहित अन्य स्थानों पर हुई उत्पाद सिपाही की दौड़ निकाल लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए करनी सेना के सक्रिय सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने आठ सदस्यों के साथ उत्पाद सिपाही की दौड़ में गये थे। और सभी ने 44 से 48 मिनट में निर्धारित 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली।

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सौरभ सिंह, भैरों सिंह, अविनाश सिंह, शशिकांत सिंह, सत्यम सिंह, अभिमन्यु सिंह, कौशल सिंह आदि के द्वारा दौड़ निकालने पर मझिआंव सूरवार टोला के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now