---Advertisement---

गढ़वा: धर्मडीहा व जाटा गांव के 400 से अधिक लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में हुए शामिल

On: September 11, 2024 3:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के धर्मडीहा एवं जाटा गांव के 400 से अधिक लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं। बुधवार को जाटा के काफी संख्या में महिला-पुरूषों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। जबकि ग्राम धर्मडीहा में जनसंवाद के दौरान भाजपा छोड़कर बिंद समाज के 200 से अधिक युवाओं व पुरूषों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।

पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से गोपाल बिंद, शिव बिंद, भोला बिंद, ललन बिंद, विजय बिंद, कैलाश बिंद, गुड्डु बिंद, चंदन बिंद, उमेश बिंद, सीताराम बिंद, ओमप्रकाश बिंद, रोहित बिंद, अजीत बिंद, करण बिंद, संतोष बिंद, गोविंद बिंद, संदेश कुमार बिंद, अनिल पासवान, छोटू पासवान, शिव कुमार राम, सुनेश्वर राम, बिहारी राम, बिनोद पासवान, संतोष साव, आकाश बिंद सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झामुमो ही झारखंड की असली हितैषी पार्टी है। इस माटी की पार्टी की जब से राज्य में सरकार बनी है तब से हर क्षेत्र में काफी तेजी से विकास हो रहा है। सरकार के बेहतर कार्यां एवं गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यां से प्रभावित हो कर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग झामुमो से जुड़ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि झामुमो ही सभी माताओं, बहन-बेटियों, युवकों हर तबके के लोगों को पूरी तरह से मान सम्मान एवं हक अधिकार देती है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, बैकुंठ सिंह, धनंजय, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now