---Advertisement---

पलामू: सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक और महिला के ब्रेन का ऑपरेशन कर श्री नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दिया नया जीवन

On: September 14, 2024 2:48 PM
---Advertisement---

पलामू: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक और एक महिला के ब्रेन का ऑपरेशन कर श्री नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नावाटोली डाल्टनगंज (पलामू) ने नया जीवन दिया है।

पलामू जिला के विश्रामपुर के घासीदाग निवासी सुदामा राम और गढ़वा जिला के भवनाथपुर निवासी अखिलेश प्रजापति की पत्नी शांति देवी दोनों अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो गए थे। इस घटना में इन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। गंभीर हालत में दोनों को श्री नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल डाल्टनगंज(पलामू) में लाया गया।

हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राहुल अग्रवाल ने बताया कि जांच में दोनों मरीज के सिर में खून का थक्का जमा हुआ पाया गया। ब्रेन का तत्काल ऑपरेशन करना जरूरी था। न्यूरो सर्जन डॉ. अशोक व डॉ. राहुल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने दोनों का खोपड़ी खोलकर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन काफी जटिल था। इसमें डेढ़ घंटा का समय लगा। अब दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं। डॉ. राहुल अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर गंभीर मरीजों की जान रांची जाने के क्रम में रास्ते में हो जाती है। उनके संस्थान का प्रयास है कि गढ़वा पलामू और आसपास के लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा यहीं देकर उनके प्राणों की रक्षा की जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now