महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता
लातेहार :- शास्त्री चौंक, विरसा चौंक, दुर्गा बाडी, बाजारों में हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान चलाकर अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घरों के अगल बगल में गन्दगी ना फैलायें डिस्ट बिन का उपयोग करें। साथ ही लोगों के द्वारा गली चौराहे पर गन्दगी पानी का बहो कर रहे लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जगहों पर सोख्ता गड्ठों का इस्तेमाल करें गन्दी पानी रोडों पर ना बहायें जिससे कि आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना ना पड़े। सफाई पर ध्यान देने कि आवश्यकता है अगर आपके अगल बगल सफाई रहने से मछरों का प्रकोप नही रहेगा। आये दिन लोग गन्दगी के कारण बहुत सा बीमारियों का चपेट में आ रहे हैं। इस लिये सफाई पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है। स्वक्ष रखें स्वास्थ्य रहें।
सफाई अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, कांग्रेस झारखंड प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, थाना प्रभारी रत्न टुडू, अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंम्भु प्रसाद, रामनरेश ठाकुर, हिन्दू महासभा के महा मंत्री संजय जयसवाल, अजित पाल कुजूर, पंचायत सेवक गोपाल नाथ सिंह, जगेश्वर उराँव, सदर मो इमरान खान, मनिष सिंह, मो कमर आलम, फादर दिलीप एक्का, कोमल किण्डो, खुर्शिद आलम, मो रानु खान, मो नुरूल अंसारी, रामकुमार जयसवाल, मोहन जयसवाल, योगेन्द्र प्रसाद, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे