---Advertisement---

लगातार बारिश से कोचेया में गिरा कच्चा मकान, सीओ ने मुआवजे का दिया भरोसा

On: September 18, 2024 3:00 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखन्ड मुख्यालय के अमहर खास पंचायत के ग्राम कोचेया निवासी आनन्द प्रताप देव का कच्चे खपरैल मकान मंगलवार को लगतार भारी बारिश से गिर गया है। वहीं आनन्द प्रताप देव ने बताया कि मेरा लगभग पच्चास हजार रुपए का नुकसान मेरा घर के गिरने से हो गया है। उन्होने बताया कि मकान में अन्दर रखे समान वगैरह नुकसान हुआ है। वहीं घर गिरने से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है।

वहीं इस विषय में पूछने पर बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने बताया कि अभी लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कई घर-मकान गिरे हैं। जिसका मुआयना अंचल किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया की जिनका घर गिरा है उसके लिए घर के लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं जांच कर उन्हें अबुआ आवास का भी लाभ दिया जायेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now