सुरक्षा बलों को टारगेट कर नक्सलियों ने की आइईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, रांची रेफर
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बलों को टारगेट कर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस आईडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल बताया जा रहा है। जिसे उसके सहयोगियों ने हेलीपैड तक पहुंचा जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया। जहां जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है।जिसमें एक जवान घायल हो गया है।
बताया जाता है कि एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा के दस्ते की सूचना पर 209 कोबरा बटालियन की टीम सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में पैदल ही सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान कुलापाबुरु जंगल तक जब सर्च अभियान शुरू हुआ इसी दौरान जमीन में दबे एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में कोबरा 209 का एक जवान घायल हो गया, जिसे उसके अन्य साथियों के द्वारा तुरंत रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला गया और हेलीपैड तक पहुंचाया गया. घायल जवान का प्राथमिक इलाज कर उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं।
सूचना है कि नक्सली बालिबा, होलोंगउली, बाबूडेरा आदि क्षेत्र के जंगलों में छिपे हैं. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चला रहे हैं.
- Advertisement -