गढ़वा: आर्थिक रूप से गांव मजबूत होगा तो झारखंड अपने आप मजबूत हो जाएगा। उक्त बातें आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण में शामिल हुए गढ़वा के मेराल प्रखंड के पेसका हाई स्कूल के मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि गांव देहात दुर्गम जगह पर है वहां के लोग ब्लॉक ऑफिस तक नहीं देखे हैं। इसीलिए हमने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गांव गांव जाकर लोगों की समस्या का निपटारा करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन से वृद्धों को तथा रोजगार देकर नौजवानों को मजबूत करने का काम किया है।
