ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: आर्थिक रूप से गांव मजबूत होगा तो झारखंड अपने आप मजबूत हो जाएगा। उक्त बातें आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण में शामिल हुए गढ़वा के मेराल प्रखंड के पेसका हाई स्कूल के मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि गांव देहात दुर्गम जगह पर है वहां के लोग ब्लॉक ऑफिस तक नहीं देखे हैं। इसीलिए हमने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गांव गांव जाकर लोगों की समस्या का निपटारा करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन से वृद्धों को तथा रोजगार देकर नौजवानों को मजबूत करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आधी आबादी महिलाओं को लेकर हमारी सरकार ने बेहतर कदम उठाया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक कुछ न कुछ देने का हम लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 लाख महिलाओं को मंईयां योजना से जोड़ा गया है। जबकि दो से ढाई लाख 18 वर्ष से ऊपर के उम्र की बच्चियों को और जोड़ने की योजना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सदियों से झारखंड को लूटा खसोटा गया है। यही कारण है कि सोने की चिड़िया कहे जाने वाले झारखंड के लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं से मंच से ही पूछा कि मंईयां योजना आपको पसंद आया। सावित्रीबाई फुले योजना पसंद आया। मुख्यमंत्री ने अपने बदले हुए अंदाज में भीड़ को अपने आप से कनेक्ट करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना की पसंद नापसंद की सीधी बात की। मुख्यमंत्री ने आने वाले चुनाव को लेकर उपस्थित लोगों को आगाह किया तथा कहा कि अगले एक-दो दिनों में झारखंड पर गिद्धों की दृष्टि पड़ गई है। वैसे लोग महाराष्ट्र गुजरात असम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से यहां गांव-गांव तक आएंगे तथा जाती धर्म संप्रदाय का जहर घोलकर हम लोगों को बांटने का काम करेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि ध्यान रखना इन लोगों से आने वाले चुनाव में सावधान रहने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला किया तथा कहा कि किसानों की कर्ज माफी केंद्र की सरकार ने नहीं किया जबकि व्यापारी मित्रों का खरबों रुपए माफ कर दिया गया। इनके व्यापारी मित्र पैसा लेकर देश से फरार हो गए । उन्होंने कहा कि असम गुजरात से आकर लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए की बात करते हैं वैसे लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि झारखंड में लगे अडानी के पावर प्लांट का बिजली बांग्लादेश में क्यों भेज रहे हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बिखराव करने वाले ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने एक बार पुन: दोहराया कि उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जब उन्हें फटकार लगाया और मुझे बल भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य के प्रति घरों में 5 साल के अंदर एक-एक लाख रुपए पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है। सभी छात्रावास में फ्री भोजन की व्यवस्था किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का 4 वर्ष तक पैसा रोक कर रखा। हम लोगों ने 8 लाख गरीबों को आवास बनाने का लक्ष्य रखा था ,जब केंद्र सरकार ने पैसा नहीं दिया तो हम लोगों ने 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास योजना के तहत जब आवास देने का निर्णय लिया, योजना शुरू हुआ तब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा रिलीज किया है। उन्होंने कहा कि हमने सहायक पुलिस पारा शिक्षक सबका वेतन 100 से 200% तक बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ व्यापारी है दूसरी तरफ हम झारखंड के दलित आदिवासी गरीब लोग हैं।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान गढ़वा तथा लातेहार जिले का 631 करोड़ रुपए की योजना का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्ति का वितरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तथा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह तथा लातेहार गढ़वा जिले के अधिकारी मौजूद थे।