---Advertisement---

4 टेम्पू चालकों को बिच बाज़ार से उठाया, अपहरण का शक

On: August 14, 2023 1:26 PM
---Advertisement---

गढ़वा :- मझिआंव में अचानक से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई, जब पता चला कि रविवार सुबह चार टेंपो चालकों का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की खबर इलाके में फैलते ही लोगों के बीच सनसनी मच गई जिसके बाद परिवार के लोग समेत स्थानीय ग्रामीणों ने ब्लॉक रोड को जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया तथा परिजनों को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज की गई। थाने में दिया आवेदन में परिजनों का कहना है कि “स्कॉर्पियो में सवार होकर पुलिस की वर्दी में कुछ लोग आए थे और चारों का उठाकर ले गए।”

घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे टेंपो चालकों से बात करते हुए पता चला कि पुलिस की वर्दी पहने चार लोग एक स्कॉर्पियो से आए और हथियार के बल पर चार ऑटो चालकों को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए। जब तक लोगों को समझ आता है कि यहां क्या हो रहा है, तब तक काफी देर हो चुकी थी अपराधी वहां से निकल चुके थे।

चालकों ने बताया कि स्कॉर्पियों से चार लोग उतरे और हथियार के बल पर चारों को कब्जे में लेकर चलते बने। वे लोग जबतक कुछ समझ पाते, सभी लोग लोग फरार हो गए। इसके बाद टेंपो चालकों ने सूचना परिजनों को दी।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को उठाया गया है उनमें:

  • करमडीह निवासी बबलू ठाकुर

  • रपुरा निवासी सोनू पांडेय

  • कामत निवासी गोरख पासवान

  • बोदरा निवासी बुचुन सिंह

इधर, पुलिस का कहना है कि युवकों का अपहरण नहीं हुआ है। घटना के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। युवकों के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके अनुसार आदि की कार्रवाई की जा रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें