---Advertisement---

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पंकज अक्षय और उनकी पत्नी पायल अक्षय को ग्लोबल बिजनेस 2024 अवार्ड देकर किया सम्मानित

On: September 28, 2024 6:27 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: बिहार हाजीपुर के सासंद और भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान के द्वारा श्री पंकज अक्षय एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पायल अक्षय जी को दिल्ली में golobal business 2024 अवार्ड दे कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।


आपको बताते चलें कि पंकज कुमार अक्षय की I conic solutions LLC नाम की एक कंपनी बनाई है ।जो USA मेडिक्लेम कंपनी के साथ टाइअप है इसमें आज की तारीख में करीब 250 लोग कार्यरत है।

दूसरी ओर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पायल अक्षय है जो उनका ग़महरिया सातबहिनी में Kidvill international Play school है जो कि इसी साल खुली है। जहां करीब 80 विद्यार्थी है पूरे तरह से डिजिटल स्कूल है। जहां हर तरह के बच्चों को खेलने के लिए खिलौना एवं उच्च शिक्षा देने के लिए अनुभवी टीचर भी है और इस स्कूल में 2 बड़ी खास बात हैं कि इस विद्यालय में एडमिशन बिल्कुल मुफ्त है। दूसरी बात यह है कि इस स्कूल में जिस बच्चों को मासिक फीस देने में असमर्थ हो या कोई गरीब बच्चा हो उसे मुफ्त में पढ़ाया जाता है दोनों पति पत्नी हमेशा अपने इस अंदाज में प्रचलित रहते है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now