दुर्गा पूजा को लेकर मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: September 29, 2024 1:22 PM

---Advertisement---
मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शम्भू राम ने की. इस अवसर पर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने उपस्थित लोगों को दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि जिनके पूजा पंडाल का लाइसेंस अभी तक नही बना है, वे तत्काल एक आवेदन एसडीओ साहब को देकर पूजा एवं मूर्ति विसर्जन से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करावें.जिससे लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू हो सके.
इस दौरान तलसबरिया गांव के पूजा समिति द्वारा निर्धारित रूट पर कई घर बन जाने से विसर्जन में हो रही परेशानियों के बारे में बताया गया और विसर्जन जुलूस को मुख्य पथ से ले जाने की अनुमति देने की अपील की गई. इसपर थाना प्रभारी ने कहा कि जबतक नया लाइसेंस नही बनता तबतक पूर्व निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकलेगा.साथ ही थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों को उनके अध्यक्ष समेत 10भुलेंटियार का नाम,मोबाइल नंबर लिखकर 24घंटे के अंदर थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कई संवेदनशील पूजा स्थल की जानकारी भी थाना प्रभारी द्वारा ली गई, और एक दूसरे के त्योहार में दोनों समुदाय के लोग मिलकर आपस में सहयोग करने की अपील की गई.थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.सभी स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर तत्काल प्रशासन को खबर करें.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, एसआई संजय सिंह मुंडा, ए एस आई आलोक कुमार, मारुतिनंदन सोनी,मुखिया महताब आलम, सदर मंसूर खान, बाबू खान,ब्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी,नागेन्द्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि इन्दल सिंह,बिजय राम,अशोक कमलापुरी,मीनू दुबे, सहित पूजा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे.