---Advertisement---

मंत्री-विधायक अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं, जनता की परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है : रितेश चौबे

On: September 30, 2024 4:03 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार झारखंड के इतिहास में सबसे झूठी सरकार है। जिस तरह से झामुमो ने 2019 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था, वे सारे वादे फेल हो गए। फिर से 2024 के विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर झामुमो के लोग जनता को तरह तरह से भ्रमित करने में लगे हुए हैं।

गढ़वा की जनता पांच साल से झामुमो मंत्री विधायक को झेल रही थी अब गढ़वा की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनते ही युवाओं को पांच लाख रोजगार एवं पांच से सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगने के बाद महिलाओं को ठगने के लिए मंईयां योजना का झूठा ढिंढोरा पिटा जा रहा है।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर जनता को परेशान किया गया। जनता से आवेदन लेकर फेंकने का काम किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आम जनता को कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मियों को समान काम का समान वेतनमान देने का वादा था एवं स्थाई करने का वादा पूरी तरह से फेल साबित हुआ। पांच साल पूरा होने जा रहा है कोई वादा पूरा नही हुआ।

उन्होंने कहा कि गढ़़वा में सड़क की हालत बद से बद्तर स्थिति में पहुंच गया है। गढ़वा में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। कहीं कहीं मिट्टी भर दिया गया है, आम जनता त्राहिमाम कर रही है। विकास का कोई काम नहीं हुआ है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गढ़वा के सदर अस्पताल में डाक्टर से लेकर दवा तक में भारी कमी है। अस्पताल परिसर में कूड़ा कचरा पानी जमा होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री विधायक अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं जनता के परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है पिछले पांच साल में गढ़वा सहित पूरे झारखंड का विकास ठप हो चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now