Tuesday, July 15, 2025
ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित हुए।

बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए इसी प्रकार से आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि समय रहते उन्हें रोका जा सके। किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें। दुर्गा पूजा के तहत दशहरे को लेकर आयोजित उक्त जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा विभिन्न स्तर की तैयारी को लेकर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति एवं शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को साझा नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा गया। जिले के विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ से निबटने हेतु सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया गया। शहरों में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ-सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरमती तथा ध्वनि प्रदूषण को निर्धारित करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए गयें। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्यौहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई, जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेषकर त्यौहारों के दौरान दुर्घटनाओं से बचने को लेकर बाइक राइडर्स को हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करने हेतु जागरूक करने तथा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। त्यौहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई।

पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्री पांडे द्वारा बताया गया कि त्यौहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अगलगी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों से समुचित मात्रा में पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित करने को कहा। सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु आईकार्ड बनवा लेने की भी बात कही गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी के मुताबिक बताया कि गढ़वा जिले में कुल 667 पूजा पंडाल लगाए जाने हैं, जिसमें 27 लाइसेंसी एवं 640 गैर-लाइसेंसी पूजा पंडाल है। सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं महिला पुरुष के लिए अलग-अलग गेट बनाने की बात कही गई। मूर्ति विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए ससमय रात्रि 10 बजे तक विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

उन्होंने अपने पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी से किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सक्रिय रहने को कहा। जिला कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाए जाने का निर्णय लिया गया। त्यौहार के दौरान होने वाले किसी अप्रिय घटनाओं अथवा परेशानियों के लिए आमजनों के लिए हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही गई। साथ ही डायल 112 का भी उपयोग करने की अपील की गई। दशहरे के अवसर पर सप्तमी पूजा के दिन सुबह 7 बजे से 11 बजे दिन तक एवं सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद रखने को कहा गया। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को उपायुक्त श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं इसे हर्षो-उल्लास, आपसी सहयोग एवं सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की गई। जिले के सुव्यवस्थित साफ सफाई युक्त एवं पर्यावरण अनुकूल कम खर्चे वाली अच्छे एवं व्यवस्थित पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने की भी बात कही गई।

उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि, शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंतागण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
पालकोट में करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे
02:34
Video thumbnail
गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में बड़ा बदलाव; पूर्व अध्यक्ष की वापसी| व्यापारियों के लिए नई पहल
02:47
Video thumbnail
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
01:11
Video thumbnail
12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू, कुम्हरमारा जंगल में सुरक्षित रिहाई
01:10
Video thumbnail
पुल पर सेल्फी ले रहे पति को पत्नी ने दिया धक्का, लोगों ने बचाई जान, फिर लड़की ने...
01:40
Video thumbnail
महिला पतंजलि योग समिति ने नृत्य गीत संगीत के त्रिवेणी के साथ मनाया गुरु पर्व ऐसे!
05:41
Video thumbnail
चाचा-भतीजी के प्रेम-विवाह से भड़के गांववाले, दी तालिबानी सजा
01:40
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर का रेलवे अंडरपास बना आफत! पहली बारिश में घुटनों तक पानी #jharkhand
06:49
Video thumbnail
लातेहार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई! हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी
02:24
Video thumbnail
ददई जी सिर्फ़ नेता नहीं, हर दिल के अभिभावक थे— मंत्री दीपिका पांडे सिंह की नम आंखों से श्रद्धांजलि
01:32

Related Articles

ओडिशा: कॉलेज में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की AIIMS में हुई मौत, सीएम बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 12 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास करने वाली 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने सोमवार रात एम्स...

27 रनों पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज, 7 खिलाड़ी 0 पर आउट; मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

AUS vs WI: सोमवार को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज़ को टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया ने...

भरनो: विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

भरनो (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में...
- Advertisement -

Latest Articles

ओडिशा: कॉलेज में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की AIIMS में हुई मौत, सीएम बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 12 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास करने वाली 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने सोमवार रात एम्स...

27 रनों पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज, 7 खिलाड़ी 0 पर आउट; मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

AUS vs WI: सोमवार को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज़ को टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया ने...

भरनो: विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

भरनो (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में...

गुमला में आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा, स्वास्थ्य-शिक्षा और कृषि पर विशेष जोर

गुमला: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में...

गुमला में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न: शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, नामांकन वृद्धि और शिक्षक जवाबदेही पर विशेष बल

गुमला: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला शिक्षा...