---Advertisement---

सस्ती,बेहतरीन साड़ियां उपलब्ध कराने वाली इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज का शहर में रिटेल स्टोर का शुभारंभ

On: September 30, 2024 4:56 PM
---Advertisement---

डॉ अजय और इंडियन सिल्क हाउस एजेंसी के संस्थापिका प्रतिभा दूधेरिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जमशेदपुर: सस्ती कीमत पर पूरे भारत से साड़ियों के व्यापक संग्रह के लिए प्रसिद्ध बंगाल की अग्रणी रिटेल चेन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने झारखंड के जमशेदपुर में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया।


इस स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार और इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापिका प्रतिभा दुधोरिया के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर प्रतिभा दुधोरिया ने कहा कि 50 साल की विरासत के साथ भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज पूर्वी भारत में सबसे बड़ी सिल्क साड़ी रिटेल चेन है। यह ब्रांड गुणवत्ता, शिल्प कौशल और ग्राहक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

बंगाल में साड़ी के शौकीनों का दिल जीतने के बाद, ब्रांड ने सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़, बिहार तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है, और अब पूरे भारत से बंगाल के आकर्षण और साड़ियों की विविध सुंदरता को जमशेदपुर, झारखंड में लाने के लिए तैयार है। बंगाल के मध्य में स्थापित, इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ परंपरा की संरक्षक रही है, हाथ से बुनी साड़ियों का एक उत्कृष्ट संग्रह पेश करती है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। बंगाल की जटिल बालूचरियों से लेकर दक्षिण की जीवंत कांजीवरम और उत्तर की शाही बनारसियों तक प्रत्येक साड़ी गुणवत्ता और शिल्प कौशल के प्रति ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। झारखंड में हमारा प्रवेश हमारी निरंतर विकास यात्रा और पूरे भारत से साड़ियों की सुंदरता को नए दर्शकों के सामने पेश करने के हमारे समर्पण का प्रतीक है। जमशेदपुर में हमारा लक्ष्य एक सांस्कृतिक पुल बनाना है, जो एक ऐसा संग्रह पेश करता है जो बंगाल में हमारी जड़ों और व्यापक भारतीय परंपरा के प्रति सच्चे रहते हुए स्थानीय लोकाचार से मेल खाता हो।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now