ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– शहर के चचेरिया स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में नव युवक क्लब के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर मंगलवार की शाम में रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया। रामायण सीरियल का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा रहा है। नव युवक क्लब द्वारा महिलाओं व पुरुषों को बेरिकेटिंग कर अलग-अलग बैठने की व्यवस्था कराई गई है।

रामायण सीरियल का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व राजा पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी गोविंद पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ शंख ध्वनि के बीच नारियल फोड़ व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने रिमोट का बटन दबाकर रामायण सीरियल को चालू किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री नायक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के साथ यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने व शांतिपूर्ण तरीके से रामायण सीरियल को देखने की अपील की।

उन्होंने लोगों से रामायण सीरियल के माध्यम से सीख लेने व उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। तभी रामायण देखना सफल होगा। रामायण सीरियल में दिखाए गए भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन शैली में उतारे और नकारात्मक सोच को बदल कर सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन में प्रवेश करें।

उन्होंने कहा कि रामायण सीरियल के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महिला व पुरुष बल के जवानों की तैनाती किया जाएगा। जिससे कि किसी तरह का विधि व्यवस्था भांग ना हो सके। थाना प्रभारी ने कहा कि नवरात्रि पर्व का काफी पवित्र पर्व है, इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाए।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार भाई जी,उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद,कोषाध्यक्ष शुभम कुमार,कमलेश मेहता,अजय प्रसाद मुखिया जी, सुदामा प्रसाद,सौरभ कुमार,अनूप विश्वकर्मा,गोलू कुमार, बहादुर प्रसाद,पंकज कुमार,विनय प्रसाद,शैलेंद्र कुमार,आर्यन कुमार,अनिल कमलापुरी,मदन गुप्ता सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *