---Advertisement---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि

On: October 2, 2024 3:46 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर पुष्प अर्पित किए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now